गोखले छात्रावास से 6 छात्र निष्काषित व काॅलेज से निलम्बित

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति हनुमान सिंह भाटी के निर्देशों पर बुधवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने दवाइयों की दुकानों पर ...

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति हनुमान सिंह भाटी के निर्देशों पर बुधवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने दवाइयों की दुकानों पर मारपीट व अन्य अवैध कार्यों मे लिप्त गोखले छात्रावास के 6 छात्रों को छात्रावास से निष्काषित करने के साथ ही महाराजा महाविद्यालय से भी निलम्बित किया गया है।

कुलपति के निर्देशों पर काॅलेज प्राचार्य ने अनुशासन समिति की बैठक आयोजित की, जिसमें उक्त घटना से जुडे सभी तथ्यों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। एसएमएस अस्पताल के सामने स्थित दवाइयों की दुकान से दुकान मालिकों की इस संबंध मे दर्ज करवाई गई एफआईआर की प्रति भी अनुशासन समिति के समक्ष रखी गई।

विभिन्न तथ्यों पर विचार करने के बाद काॅलेज प्रशासन ने छात्रावास के छह छात्रों अनिल यादव, विरेन्द्र कुमार, दिलसुख, रविन्द्र कुमार, रमेश कुमार रैगर, एवं गिरीश मायच को तुरन्त प्रभाव से छात्रावास से निष्काषित करने के साथ ही महाराजा महाविद्यालय से निलम्बित करने का निर्णय लिया। कॉलेज अनुशासन समिति के सदस्य समिति के निर्णय के बाद कुलपति से मिले व उन्हे निर्णय से अवगत कराया।

कुलपति हनुमान सिंह भाटी ने कहा है कि, विश्वविद्यालय, संघटक महाविद्यालयों व छात्रावासों मे किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी व ऐसे किसी भी कृत्य की सूचना पर प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 2630943836460954177
item