पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड को 7,113 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफ़ा
रिलायंस की बहुप्रतीक्षित जियो सर्विसेज का जिक्र करने हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि, 'भारतीय डिजिटल जीवन का आनंद उठा सके, इसके लिए रिलायंस जियो ने एक पूरा तंत्र विकसित किया है। इस तंत्र में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी, मोबाइल व अन्य उपकरण, बेहतर से बेहतर ऐपलिकेशनस् और सर्विसेज शामिल हैं। जो हर भारतीय को उपलब्ध होगीं।'
मुकेश अंबानी ने कहा कि, हम अपने उर्जा और मैटिरियल बिजनेस पोर्टफोलियो के एकीकरण का लगातार लाभ उठा रहे हैं। दुनियाभर में आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद पहली तिमाही में हमने अपने लाभ को बढ़ाया है। हांलाकि क्षेत्रिय रिफाइनिंग मार्जिन का रूख नीचे की और रहा। इसके बावजूद बेहतरीन हाई कनवर्जन रिफाइनिंग सिस्टम की मदद से हम मिडल डिस्टिलेट्स में हाइयर मार्जिन और कच्चे तेल पर भारी डिस्काउंट प्राप्त करने में सफल रहे। इस तिमाही रिफाइनिंग बिजनेस में कंपनी ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया और इंडस्ट्री का बेहतरीन GRM हासिल किया।
उन्होंने कहा कि, हमारे पेट्रोकैमिकल कारोबार में व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो और बेहतर फीडस्टॉक लिंकेज है। जिससे हमें तेजी से बढ़ते हुए विकसित भारतीय बाजार को पूर्ती करने में मदद मिलती है। इसके परिणामस्वरूप, पहली तिमाही में हमने पेट्रोकैमिकल कारोबार में अपने मार्जिन बढ़ाए हैं, और ईयर ऑन ईयर 20.5% EBIT विकास हासिल किया है। जामनगर के नए प्रोजेक्टस् में निवेश से हमारी एकीकृत प्रणालियों और और बेहतरीन फीडस्टॉक लिंकेज की क्षमताओं में वृद्धि हुई है।
भारतीय डिजिटल जीवन का आनंद उठा सके इसके लिए रिलायंस जियो ने एक पूरा तंत्र विकसित किया है। इस तंत्र में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी, मोबाइल व अन्य उपकरण, बेहतर से बेहतर ऐपलिकेशनस् और सर्विसेज शामिल हैं। जो हर भारतीय को उपलब्ध होगीं। गौरतलब है कि हाल ही में रिलायंस ने LYF (लाइफ) ब्रांड से 3000 रुपये से कम का फोन मार्किट में उतारा है, जो अभी तक का सबसे किफायती स्मार्टफोन माना जा रहा है। और आम आदमी की जेब के लिए उपयुक्त भी।