सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में बम की खबर से उड़े बच्चों एवं अभिभावकों के होश
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोमतीनगर में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के पास एक पार्क में दो गुटों के बीच विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते वहां पीएसी और फायर ब्रिगेड को तैनात कर दिया गया। स्कूल के आसपास बैरिकेडिंग भी लगाई गई। स्कूल के सीनियर छात्रों की छुट्टी 2.10 बजे होती है।
मंगलवार को स्कूल प्रशासन ने दोपहर 12.30 बजे वैन और बस से जाने वाले बच्चों की छुट्टी कर दी। अभिभावकों को भी एसएमएस से जल्दी छुट्टी की सूचना दी गई, लेकिन कोई कारण नहीं बताया गया। अचानक छुट्टी से अफवाह फैलने लगी। शिक्षक और सुरक्षाकर्मी भी अभिभावकों के सवालों का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे थे। इस कारण अफवाह को बल मिला। स्कूल की छुट्टी जल्दी कर देने से कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया और फोन से यह अफवाह शहर भर में फैल गई। अनहोनी की आशंका से दूसरे स्कूल भी दहशत में आ गए।
पुलिस बल, सुरक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्कूल में पहुंचकर जांच की। कई घंटे चली छानबीन के बाद स्कूल में कोई बम या विस्फोटक सामान नहीं मिला. कुल मिलाकर बम की खबर महज एक कोरी अफवाह साबित हुई। जिलाधिकारी राजशेखर ने स्कूल में बम होने से साफ इनकार किया।