पति ने स्पीड पोस्ट से भेजा तलाक, महिला ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/woman-approached-supreme-court-after-her-husband-sent-divorce-notice-by-speed-post.html
जयपुर। जयपुर की एक महिला ने ट्रिपल तलाक के मामले में अपने साथ हुए अत्याचार को लेकर न्याय की आस में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आफरीन रहमान ने बताया कि उसके पति ने उसे स्पीड पोस्ट से तलाक भेजा है, जिसके खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। वहीं कोर्ट ने इस मामले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को नोटिस भेजा है।
जयपुर की रहने वाली 25 वर्षीय आफरीन रहमान ने बताया कि 2014 में उसकी शादी एक मेट्रीमोनियल साइट के जरिए हुई थी और शादी के करीब 2—3 महीनों बाद ही उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पर उसे परेशान करना शुरू कर दिया था।
इन सबके बावजूद कुछ दिनों बाद उसके साथ मार-पीट भी शुरू कर दी गई और घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर किया जाने लगा। अपने ससुराल में उसके साथ हो रहे अत्याचार से परेशान होकर उसने घर छोड़ दिया और मायके आ गई, जिसके बाद उसके पति ने उसे स्पीड पोस्ट के जरिए तलाक का नोटिस भेजा।
आफरीन ने कहा कि, यह पूरी तरह से गलत, अनुचित और अस्वीकार्य है। मैंने इस मामले में अदालत से हस्तक्षेप की मांग करने और अपने लिए न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
जयपुर की रहने वाली 25 वर्षीय आफरीन रहमान ने बताया कि 2014 में उसकी शादी एक मेट्रीमोनियल साइट के जरिए हुई थी और शादी के करीब 2—3 महीनों बाद ही उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पर उसे परेशान करना शुरू कर दिया था।
इन सबके बावजूद कुछ दिनों बाद उसके साथ मार-पीट भी शुरू कर दी गई और घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर किया जाने लगा। अपने ससुराल में उसके साथ हो रहे अत्याचार से परेशान होकर उसने घर छोड़ दिया और मायके आ गई, जिसके बाद उसके पति ने उसे स्पीड पोस्ट के जरिए तलाक का नोटिस भेजा।
आफरीन ने कहा कि, यह पूरी तरह से गलत, अनुचित और अस्वीकार्य है। मैंने इस मामले में अदालत से हस्तक्षेप की मांग करने और अपने लिए न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।