पीयरसन इंडिया और केएसजी में रणनीतिक भागीदारी
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/strategic-partnership-between-pearson-india-and-khan-study-group.html
नई दिल्ली। पीयरसन इंडिया के सैटेलाइट टेक्नोलाॅजी आधारित कोचिंग नेटवर्क, ईटीईएन ने सुप्रसिद्ध आईएएस कोचिंग संस्थान, खान स्टडी ग्रुप (ककेएसजी) के साथ एक रणनीतिक गठजोड़ किया, जिसने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2015 के राष्ट्रीय टाॅपर्स, एआईआर1, टीना डाबी और एआईआर2, आमिल उल शरी को भी प्रशिक्षण दिया है।
ईटीईएन ने 2008 में देशभर में सीए और आईएएसवी-सेट सक्षम शिक्षा माॅडल की स्थापना की थी, जिसमें सीए और आईएएस प्रशिक्षण देने के लिए सभी भौगोलिक सीमाओं को तोड़कर शिक्षा देने की व्यवस्था की गई थी। इस मिश्रित शिक्षा माॅडल की सफलता इस संस्थान द्वारा उत्पादित रैंक धारकोें की संख्या से प्रदशित होती है।
इस गठजोड़ के अंतर्गत, ईटीईएन और खान स्टडी ग्रुप, यूपीएससी-सिविल सर्विसेज परीक्षा और विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए सर्वोत्तम प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे। वी-सेट टेक्नोलाॅजी का प्रयोग करके, ईटीईएन डा. खान सहित भारत के सबसे अधिक अनुभवी शिक्षकों और 15 अन्य फैकल्टी सदस्यों की मदद से गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करेगा।
इनमें से प्रत्येक सदस्य अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ है और इन्हें सामान्य अध्ययन पढ़ाने का अनुभव है, जो आज की सर्वाधिक प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा का मुख्य केंद्र है। सर्वाधिक प्रासांगिक अध्ययन सामग्री देश के सुदूर हिस्सों तक में आईएएस प्रतिभागियों को उपलब्ध होगी।
पीयरसन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, विकास सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत भर में अपनी शक्तिशाली उपस्थिति का लाभ उठाते हुए सिविल सर्विसेज क्षेत्र में अपनी पेशकशों विस्तार करना है। हमारी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी सक्षम कोचिंग से विद्यार्थियों को उनके घरों में ही सर्वाधिक मूल्य प्रभावी तरीके से सर्वोत्तम इनपुट प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।
गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि, यह गठबंधन आईएएस कोचिंग क्षेत्र में किसी खोज से कम नहीं है, क्योंकि वैश्विक शिक्षा जगत में पीयरसन का अनुभव और आईएएस कोचिंग में खान स्टडी ग्रुप की उत्कृष्टता विद्याार्थियों को सर्वश्रेष्ठ प्रषिक्षण उपलब्घ कराएगी।
ईटीईएन ने 2008 में देशभर में सीए और आईएएसवी-सेट सक्षम शिक्षा माॅडल की स्थापना की थी, जिसमें सीए और आईएएस प्रशिक्षण देने के लिए सभी भौगोलिक सीमाओं को तोड़कर शिक्षा देने की व्यवस्था की गई थी। इस मिश्रित शिक्षा माॅडल की सफलता इस संस्थान द्वारा उत्पादित रैंक धारकोें की संख्या से प्रदशित होती है।
इस गठजोड़ के अंतर्गत, ईटीईएन और खान स्टडी ग्रुप, यूपीएससी-सिविल सर्विसेज परीक्षा और विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए सर्वोत्तम प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे। वी-सेट टेक्नोलाॅजी का प्रयोग करके, ईटीईएन डा. खान सहित भारत के सबसे अधिक अनुभवी शिक्षकों और 15 अन्य फैकल्टी सदस्यों की मदद से गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करेगा।
इनमें से प्रत्येक सदस्य अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ है और इन्हें सामान्य अध्ययन पढ़ाने का अनुभव है, जो आज की सर्वाधिक प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा का मुख्य केंद्र है। सर्वाधिक प्रासांगिक अध्ययन सामग्री देश के सुदूर हिस्सों तक में आईएएस प्रतिभागियों को उपलब्ध होगी।
पीयरसन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, विकास सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत भर में अपनी शक्तिशाली उपस्थिति का लाभ उठाते हुए सिविल सर्विसेज क्षेत्र में अपनी पेशकशों विस्तार करना है। हमारी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी सक्षम कोचिंग से विद्यार्थियों को उनके घरों में ही सर्वाधिक मूल्य प्रभावी तरीके से सर्वोत्तम इनपुट प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।
गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि, यह गठबंधन आईएएस कोचिंग क्षेत्र में किसी खोज से कम नहीं है, क्योंकि वैश्विक शिक्षा जगत में पीयरसन का अनुभव और आईएएस कोचिंग में खान स्टडी ग्रुप की उत्कृष्टता विद्याार्थियों को सर्वश्रेष्ठ प्रषिक्षण उपलब्घ कराएगी।