बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में विधायक पुत्र सिद्धार्थ महरिया को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा
सिद्धार्थ और उसके साथी ने हादसे की रात को किस जगह पर नशा किया था, उसके साथ और कौन कौन थे तथा हादसे के दौरान गाड़ी में और कौन कौन मौजूद था यह जानकारी जुटाने के लिए पुलिस पहले सभी लोगों से अलग अलग पूछताछ करेगी और फिर आमने सामने बैठाकर उनके बयानों का सत्यापन कराएगी। पुलिस ने न्यायालय के समक्ष यही तर्क पेश कर न्यायालय से सिद्धार्थ का छह दिन का रिमांड मांगा।
सिद्धार्थ के वकील दीपक चौहान ने पुलिस रिमांड का विरोध किया, लेकिन न्यायालय ने सिद्धार्थ को तीन दिन के पुलिस कस्टडी के आदेश दिए। कल एक दिन के पुलिस रिमांड पर होने के बावजूद पुलिस सिद्धार्थ से पूछताछ नहीं कर पाई, क्योंकि हादसे में चोट लगने और तबियत खराब होने के चलते सिद्धार्थ को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
कोर्ट में पेश होने के दौरान आज भी महरिया के साथ निजी बॉडीगार्ड मौजूद रहे। पुलिस कस्टडी होने के बावजूद निजी बॉडीगार्ड के बीच सिद्धार्थ को कोर्ट से ले जाया गया। एडवोकेट दीपक चौहान ने कहा कि चालक रमेश द्वारा गाड़ी ड्राइव करने का शपथ पत्र देने के बावजूद पुलिस उसे मानने को तैयार नहीं है।
सम्बंधित खबर : नशे में धुत एमएलए के बेटे ने अपनी बेकाबू BMW कार से देर रात मचाया कोहराम