'आर्थिक परिदृश्य में नरमी के बीच ‘चमकता बिंदु’ है भारत'

S Iswaran, Singapore minister S Iswaran, Singapore Trade and Industry Minister S Iswaran, सिंगापुर, सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री एस ईश्वरन
सिंगापुर। दुनियाभर में जहां आर्थिक परिदृश्य में नरमी का दौर चल रहा है, वहां इसी नरमी के बीच सिंगापुर के एक वरिष्ठ मंत्री ने भारत को ‘चमकता बिंदु’ करार देते हुए कहा कि इसके विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था होने का पूर्वानुमान है और इसके साथ सिंगापुर के करीबी आर्थिक सहयोग से दोनों को फायदा होगा।

सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री एस ईश्वरन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न आर्थिक पहलों एवं सुधार से देश के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। ईश्वरन ने भारतीय उच्चायुक्त विजय ठाकुर सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में कहा, ‘भारत को इस साल विश्व की सबसे अधिक तेजी से वृद्धि दर्ज करती अर्थव्यवस्था बताया जा रहा है।

2015 की पहली छमाही में यह सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकषिर्त करने वाला देश रहा और इस दौरान नयी परियोजनाओं के लिए 31 अरब डालर का निवेश आया।’

ईश्वरन ने भारत-सिंगापुर के बीच रणनीतिक भागीदारी को भी रेखांकित किया जिससे पिछले साल दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध बढ़ा। उन्होंने कहा, "इससे दोनों देशों को विभिन्न पहलों एक दूसरे के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी।"

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Business 9108682033628057257
item