वैवाहिक मांग के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में 27 हजार के पार पहुंचा सोना

Gold Silver, gold and silver, Price of gold, Gold Price, सोना, चांदी, सोना-चांदी
नई दिल्ली। तीन महीनों के बाद सोना एक बार फिर से आम आदमी की पहुँच से दूर होने लगा है। स्थानीय वैवाहिक मांग आने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 12 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच जाने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 380 रुपए की छलांग लगाकर 3 महीने के उच्चतम स्तर 27,130 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

औद्योगिक तथा सिक्का निर्माताओं की मांग बढऩे से चांदी भी 5 दिसंबर के बाद के सबसे बड़ी 760 रुपए की उछाल के साथ ढाई महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर 35,260 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार, लन्दन में मंगलवार को कारोबार के दौरान सोना हाजिर पिछले साल 03 नवंबर के बाद के ऊंचे स्तर 1122.90 डॉलर प्रति औंस को छूने में कामयाब रहा। स्थानीय स्तर पर कल गणतंत्र दिवस पर बाजार बंद होने के कारण इसका असर आज देखा गया। 

आज लंदन में सोना हाजिर में मामूली गिरावट रही। यह मंगलवार के बंद भाव की तुलना में 2.7 डॉलर लुढ़ककर 1116.6 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 3.3 डॉलर नीचे 1116.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फेडरल रिजर्व के बयान से पहले डॉलर और शेयर बाजारों के लुढ़कने से पीली धातु को बल मिला है।

उन्होंने बताया कि निवेशकों की निगाह बयान में भविष्य में ब्याज दरों में बढ़ौतरी के प्रति फेड के रुख पर होंगी। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर गिरकर 14.36 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 3097213693514121123
item