पहली बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
इस दौरान कई जगहों पर लोग बारिश का लुत्फ़ उठाते नजर आए और बारिश में नहाकर गर्मी की तपन को धो डाला। बारिश की वजह से सड़कों पर पानी के भराव की वजह से कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीँ दूसरी ओर बादल छाने और बरसात होने से मौसम खुशगवार हो गया।
वहीँ ख़्वाजा नगरी अजमेर में भी बादलों ने शहर को भिगोया। दोपहर करीब 4 बजे तेज हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हुई। शहर के वैशाली नगर, पंचशील, माकड़वाली, पुष्कर रोड, फायसागर रोड, घूघरा घाटी, कायड़, शास्त्री नगर, चौरसियावास रोड, बजरंगगढ़, दरगाह बाजार, मेयो लिंक रोड, कायड़, गेगल, घूघरा और अन्य क्षेत्र बरसात से तर हो गए। शहर में करीब दस मिनट तक तेज बारिश हुई।
शहर में कई जगह नालों और नालियों में से पानी सड़कों पर बहने लगा दिनभर उमस से परेशान लोगों को बरसात के बाद कुछ राहत मिली। बरसात बंद होने के बाद आनासागर बारादरी, चौपाटी, सुभाष उद्यान, पुष्कर घाटी, फायसागर क्षेत्र में रौनक दिखी। लोगों ने घूमने-फिरने का लुत्फ उठाया।