'सोचा न था' में नजर आएंगे आईएएस ऑफिसर डॉ. हरिओम
जितना बेहतरीन और जिंदादिल इसका ऑडियो है, उससे कई गुना उम्दा है इसका वीडियो। एक ख़ास बात और इसमें डॉ हरिओम ने अपनी एक्टिंग का जलवा तो दिखाया ही है, साथ ही में लीडिंग लेडी का रोल प्ले करने वाली और कोई नहीं निधि नौटियाल हैं। निधि टीवी जगत का एक जाना पहचाना चेहरा हैं। इससे पहले निधि को आप भक्ति में शक्ति, दुर्गा, मुनिधर जैसे कई चर्चित सीरियल्स में देख चुके हैं।
'सोचा न था ज़िन्दगी' एक ऐसी कहानी है, जिसे आज का आम आदमी आसानी से खुद से जोड़ सकता है। एक प्यारा सा रिश्ता होता है पति-पत्नी का। जो प्यार और साथ से आगे बढ़ता है, लेकिन अगर इस रिश्ते में वक्त ही ना हो तो कैसे बिखरता है और फिर संवरता है। बस इसी उतार-चढ़ाव की एक प्यारी सी झलक देने की कोशिश है, राज महाजन और ने। वीडियो देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है, कितनी मेहनत से ये कोशिश की गई है।
पेशे से डॉ. हरिओम एक आईएएस ऑफिसर हैं लेकिन अपने अंदर कई कलाकार समेटे हुए हैं। इनके इसी कलाकार को बाहर निकालने का काम किया है, मोक्ष म्यूजिक के प्रबंध निदेशक और संगीतकार राज महाजन ने। राज महाजन ही वो शख्स हैं, जिन्होंने डॉ. हरिओम को माईक के सामने फिर कैमरे के सामने आने के लिए प्रोत्साहन दिया। डॉ. हरिओम और राज महाजन मिलकर पहले भी ऑडियंस को बतौर गायक और संगीतकार ‘यारा वे’ और ‘मजबूरियाँ’ जैसे गाने दे चुके हैं।