भारत-पाक सीमा पर दो भारतीयों समेत चार घुसपैठिये ढेर, 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद

Indo Pak Border Punjab, Firozpur, BSF, सीमा सुरक्षा बल, Border Security Force
फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाक सीमा से सटे इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) ने आज तड़के दो पाकिस्तानी घुसपैठियों समेत चार लोगों को मार गिराया। बीएसएफ ने इन चारों घुसपैठियों के पास से 10 किलोग्राम हेराइन भी बरामद किया है।

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक आरके थापा ने बताया कि, रविवार सुबह करीब चार बजकर 40 मिनट पर बीएसएफ के 191 बटालियन के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर के मेहंदीपुर सीमा चौकी के निकट कुछ हरकत देखी।

इसके बाद हुई मुठभेड़ में बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों समेत चार लोगों को मार गिराया है, जिनमे से दो व्यक्ति भारतीय नागरिक थे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से चारो लोगों के पास से दस किलोग्राम हेराइन, दो पिस्तौल और एक मोटरसाइकल बरामद की गई है।

डीआईजी ने कहा कि माना जा रहा है कि एक घुसपैठिया वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गया। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों में शामिल दो भारतीय नागरिकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 7486138350933063193
item