अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह में जयपुर आयेंगी केन्द्रीय मंत्री उमा भारती
प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद खेमराज ने एसएमएस स्टेडियम सभागार में सायं 4 बजे विभागीय अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, पेयजल, एम्बुलेंस, मोबाइल टाॅयलेट एवं अन्य आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। पंतजलि योगपीठ प्रशिक्षकों द्वारा स्टेडियम में डेमो योगाभ्यास किया गया।
खेमराज ने बताया कि प्रदेश में राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही जिला, ब्लाॅक व ग्राम पंचायत स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन 21 जून को प्रातः 7 से 8 तक किया जायेगा।
समारोह आयोजन में स्वयं सेवी संगठनों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठन तथा एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, स्काऊट एवं गाईड आदि द्वारा सहभागिता की जायेगी।