अजमेर के जेएलएन अस्पताल में एक और बच्चे की मौत, अब तक कुल 9 बच्चों की मौत

JLN Hospital, Ajmer, Rajendra Rathore, Rajasthan Health Minister Jaipur, अजमेर, जेएलएन अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर, एक और बच्चे की मौत
अजमेर। अजमेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया कि मंगलवार को एक और नवजात की मौत हो गई है। इस नवजात की मौत के बाद जेएलएन अस्पताल के शिशु वार्ड में मरने वाले बच्चों की संख्या अब तक कुल 9 हो गई है।

गौरतलब है कि बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप में यहां काफी विरोध हुआ, जिसके बाद चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। इसके चलते आज जेएलएन मेडिकल कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को एपीओ कर दिया है।
चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बच्चों की हालत नाजुक होने के बावजूद सीनियर डॉक्टरों को सूचना नहीं देने के दोषी डॉक्टरों और नर्सिगकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी। राठौड़ ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि बच्चों के आईसीयू में कम से कम असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर का सीनियर डॉक्टर मौजूद रहे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2424271099017613999
item