राज्य सरकार ने जारी किए टंकण परीक्षा मे शिथिलता के आदेश
शासन सचिव कार्मिक विभाग ओ पी गुप्ता ने इस सम्बंध मे आज आदेश जारी कर 5/72010 से पूर्व के सभी कार्मिकों को जनवरी 2017 मे भाषा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली टाईपराईटर पर टाईप टेस्ट मे एक बारीय छूट के आदेश जारी किए हैं। साथ ही आदेश मे कहा गया है कि टाईप मशीन पर टेस्ट अंतिम बार होगा। इसके पश्चात वंचित अभ्यार्थियों को कम्प्यूटर पर परीक्षा देनी होगी।
राजस्थान राज्य मंत्रायलिक कर्मचारी मंहासघ के जिलाध्यक्ष संदीप जाखड़ ने बताया कि, इससे मंत्रायलिक वर्ग को लाभ होगा व टंकण की तैयारी के लिए भी छह माह का समय मिल जाएगा। जाखड़ ने बताया कि कम्प्यूटर से टाईप का आपशन भरने वाले 5/7/2010 के पश्चात नियुक्त कार्मिकों के लिए जल्द ही छूट के अलग से आदेश जारी होंगे, जिसमें एक वर्ष की छूट दी जाएगी।
जाखड़ ने कहा कि पिछले दिनों जिले मे दौरे पर आई हंसा त्यागी का मंत्रायलिक वर्ग से न तो कोई लेना—देना नहीं है और न ही वो किसी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर है। राजनीतिक लाभ के लिए व सरकार के मंत्रायलिक कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक रुख़ को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं, वह दूसरी राजनीति पार्टियों के इशारे पर फ़र्ज़ी संगठन बनाकर जिलों मे घूम रहे हैं और मीडिया को भी गुमराह कर रहे हैं।