रोल्स रॉयस ने भारत में लॉन्च की टू डोर कनवर्टेबल कार 'डॉन', जानिए क्या है कीमत
टू डोर कनवर्टेबल ये कार कंपनी की कामयाब मॉडल रेथ के ही प्लेटफॉर्म पर बनी है। डॉन की खासियत है कि इसकी छत महज 21 सेकेंड्स में खुल सकती है। इसमें 6.6 लीटर का ट्विन-टर्बो वी12 इंजन लगा है, जो इसे 550 बीएचपी से ज्यादा की पॉवर देता है। इसके अतिरिक्त इसके पिकअप पॉवर की बात करें तो ये कार 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पर महज 5 सैकंड से भी कम समय में पहुंच सकती है।
कंपनी की अन्य कारों की तरह से यह कार भी ऑर्डर पर तैयार होकर आएगी। खास बात ये है कि हर 'डॉन' दूसरी 'डॉन' से अलग होगी। रोल्स रॉयस ने इससे पहले 'फैंटम ड्रॉपहैड कूपे' कार उतारी थी, जो कन्वर्टेबल या सॉफ्ट टॉप में मौजूद है।
ब्रिटिश कंपनी का कहना है कि डॉन और रैथ में बहुत कम समानता है। डॉन के 80 फीसदी बॉडी वर्क बिलकुल नए हैं। डॉन में वे तमाम खूबियां है, जिनके लिए रोल्स रॉयस दुनियाभर में मशहूर है। मसलन, लंबा हुड, बैक-सेट पैसेंजर केबिन और शानदार कन्वर्टिबल टॉप। कुल मिलाकर यह ऐसी कार है, जो अपनी तरफ आकर्षित करती है। वैसे भी कंपनी का दावा है, 'अब तक की सबसे सेक्सी रॉल्स रॉयस।'
रोल्स रॉयस कारों की सबसे बड़ी खासियत है शांत केबिन। कंपनी का दावा है कि फैब्रिक से बनी रूफ को बंद करने के बाद इसके अंदर बिल्कुल भी शोर नहीं आएगा। कन्वर्टेबल कारों में यह सबसे शांत कार है।