पहले सप्ताह में 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंची 'उड़ता पंजाब'
ट्रेड एनालिस्ट तरुण आदर्श के मुताबिक वीकेंड पर 34 करोड़ कमाने के बाद, पूरे सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रही। तरूण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने उत्तरी क्षेत्रों में भी अच्छी कमाई की। सोमवार से अभिषेक चौबे की फिल्म लगभग चार करोड़ रुपए रोज कमा रही थी। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की ताजा रिलीज फिल्म ने केवल तीन दिन में देशभर से 33.80 करोड़ रुपए जमा कर लिए थे।
तरूण ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "उड़ता पंजाब' ने पंजाब व दिल्ली में एक सप्ताह में सर्वश्रेष्ठ कमाई की। अन्य क्षेत्रों में कारोबार अच्छे से सामान्य रहा।" उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए दूसरा सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, "उड़ता पंजाब' का दूसरा सप्ताह आज शुरू हो रहा है, जो अहम है। इसे उत्तरी क्षेत्रों में पंजाबी फिल्म 'सरदारजी 2' टक्कर दे रही है।"
अपनी इस फिल्म के लिए निर्देशक अभिषेक चौबे ने चार साल तक गहनता से रिसर्च किया है। वहीं उड़ता पंजाब के बाद 24 जून को हॉलीवुड फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे: रीसर्जन्स' और अनुराग कश्यप की 'रमन राघव 2.0' सहित सात फिल्में रिलीज हुई हैं।