मलेशिया में अमेरिकी राजदूत के तौर पर भारतीय मूल की कमला शिरीन नामित
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि, 'मुझे यकीन है कि ये अनुभवी और मेहनती लोग अमेरिका के समक्ष चुनौतियों का सामना करने में हमारी मदद करेंगे। साथ ही मैं इनकी सेवाओं के प्रति आभारी हूं।
गौरतलब है कि कमला शिरीन के पिता नूर लखधीर का जन्म मुंबई में हुआ था। कमला शिरीन ने हार्वर्ड कॉलेज से बीए और नेशनल वॉर कॉलेज से एमएस किया है। 1991 में विदेश सेवा से जुड़ने वाली कमला इंडोनेशिया, सऊदी अरब में भी काम कर चुकी हैं।
कमला शिरीन 2001 से 2005 तक वह बीजिंग में स्थित अमेरिकी दूतावास में राजनीतिक अधिकारी रहीं। 2009 से 2011 तक उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट और ब्रिटेन में महावाणिज्यदूत रह चुकी हैं। इसके पहले वह ब्यूरो ऑफ ईस्ट एशियन एंड पैसिफिक अफेयर्स में मैरिटाइम साउथ ईस्ट एशिया की बतौर निदेशक काम भी कर चुकी हैं।