सपने में आकर भूत देता है आॅर्डर और ये शख्स कर देता है मर्डर
गिरफ्तार गया युवक 25 वर्षीय विनोद मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक विनोद दिमागी तौर पर बीमार है और उसके पिता की भी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। फिलहात वह फुटपाथ पर रहता है और छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा चलाता है। पुलिस ने बताया कि विनोद ने पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बुधवार देर रात रिक्शे पर सो रहे चालक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और वहां से भाग गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने विनोद से हत्या की वजह जाननी चाही तो विनोद का जवाब सुनकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। विनोद ने बताया कि उसके सपने में भूत आता है और भूत उसे कत्ल करने के लिए कहता है। इतना ही नहीं सपना देखने के बाद उसे जो भी मिलता है, वह उसे मौत के घाट उतार देता है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सपने में आए भूत के कहने पर विनोद ने उन्नाव में भी सड़क किनारे सो रहे एक शख्स की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने रिक्शा चालक के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भेज दिया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।