अशोक गहलोत को मिली पंजाब चुनाव में अहम जिम्मेदारी, स्क्रीनिंग कमेटी के बने हेड

Jaipur, Rajasthan,. Congress, AICC, Ashok Gehlot, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Punjab Assembly Election
नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब कांग्रेस में स्क्रीनिंग कमेटी हेड की जिम्मेदारी दी गई है। गहलोत के अतिरिक्त इस कमेटी में राज्य की एआईसीसी सेक्रेटरी इन चार्ज आशा कुमारी, पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजीव सातव और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को शामिल किया गया है।

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ये घोषणा की। छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी के ये सदस्य राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की जांच करेंगे और कांग्रेस चुनाव समिति उसके बाद पार्टी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस पिछले 10 साल से पंजाब में राजनीतिक वनवास भुगत रही है और इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में वापसी के लिए कड़े प्रयासों में जुटी हुई है। पार्टी इन चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को चेहरा बनाएगी। संभावना जताई जा रही है कि पार्टी को इस बार प्रदेश में उभर रही आम आदमी पार्टी (आप) से कउत्री अक्कर मिल सकती है।


Keywords
:
Jaipur, Rajasthan,. Congress, AICC, Ashok Gehlot, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Punjab Assembly Election
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 8376126029878845407
item