धनतेरस पर बाजार गुलजार, बाजारों में बरसी कुबेर की कृपा

Jaipur, Rajasthan, Dhanteras, Dhan Trayodashi, Market, Bazar, Shopping, Diwali, Deepawali
जयपुर। धनतेरस के दिन आज देशभर के बाजारों में भगवान कुबेर की कृपा जमकर बरसी। धनतेरस पर खरीददारी की परंपरा के चलते राजधानी जयपुर के बाजार आज सुबह से ही गुलजार नजर आए। बाजारों में विभिन्न दुकानों पर खरीददारों की भीड़ दिखाई दी। सुबह से ही ज्वैलरी, बर्तनों, वाहनों एवं इलेक्ट्रानिक्स शोरूम व दुकानों में खरीददारों का जमवाड़ा लगा रहा। धनतेरस के दिन बर्तन की खरीददारी का धार्मिक महत्व होने के कारण सबसे ज्यादा भीड़ बर्तनों की दुकानों पर देखी गई।

उल्लेखनीय है कि धनतेरस पूजा को 'धनत्रयोदशी' के नाम से भी जाना जाता है। धनतेरस का दिन धन्वन्तरि त्रयोदशी या धन्वन्तरि जयन्ती, जो कि आयुर्वेद के देवता का जन्म दिवस है, के रूप में भी मनाया जाता है। कहते हैं कि इस दिन भगवान धन्वन्तरि को आपने प्रसन्न कर दिया तो आपके घर में सुख-समृद्धि तो आएगी ही, साथ ही आपके परिवार का हर सदस्य स्वस्थ भी रहेगा। वैसे भी अच्छे स्वास्थ्य को सबसे बड़ा धन माना गया है। इस दिन पूजा का भी विशेष महत्व है।

राजधानी जयपुर के सभी मुख्य बाजारों — एमआई रोड, चांदपोल, छोटी—बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, किशनपोल बाजार, नेहरु बाजार सहित शहर के सभी शॉपिंग मॉल में पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ नजर आई। धनतेरस पर यूं तो सभी सामानों की बिक्री का क्रेज रहता है, लेकिन धनतेरस को सर्राफा, इलेक्ट्रानिक्स, मोटर व्हीकल, फर्नीचर, मिठाई, इलेक्ट्रिक, मोबाइल शॉप, बर्तन, कपड़ा, खील—बताशे की दुकानों पर खासी ग्राहकी रही।

दुपहिया वाहनों की भी धनतेरस के अवसर पर जमकर खरीदी हुई, वहीं मोबाइल शॉप पर भी ग्राहकों की खासी भीड़ रही। मोबाइल के अलावा कम्प्यूटर, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन जैसे उपकरण सर्वाधिक बिके। शाम को शुभ मुहूर्त में लोगों ने धन की देवी के अलावा आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।


Keywords
:
Jaipur, Rajasthan, Dhanteras, Dhan Trayodashi, Market, Bazar, Shopping, Diwali, Deepawali


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 1240373074179868578
item