शिक्षको को समय पर एसीपी का लाभ देने के लिए मंडलवार लगेंगे शिविर
अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि शिक्षकों के पदस्थापन के अंतर्गत की जा रही काउन्सलिंग से संबंधित परिवेदनाओं का समयब...
देवनानी ने अजमेर में जानकारी दी कि शिक्षकों को समय पर एसीपी का लाभ देने के लिए मंडलवार शिविर लगाकर कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। उन्हांने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे नामांकन वृद्धि के साथ ही राजकीय विद्यालयों के स्तर में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास करें। शिक्षक समाज की नींव है। यह सुखद है कि राजस्थान में शिक्षक शिक्षा के स्तर में वृद्धि के लिए निंरतर प्रयास कर रहे हैं।
देवनानी कहा कि राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब रिकॉर्ड संख्या में शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है। उन्होने कहा कि वर्ष 2016-17 की डीपीसी के बाद शिक्षा विभाग में पदों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहेगी। द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने व वित्त विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का वित्त विभाग के अधिकारियों से शीघ्र बात कर किया जाएगा। शिक्षकों द्वारा ग्रामीण भत्ते एवं एसीपी का लाभ समय पर देने के लिए जो मांगे रखी गई हैं, उन पर भी नियमानुसार कार्यावाही की जाएगी।