राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर में 1252 प्रकरणों का किया निस्तारण
अजमेर। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आज हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 1252 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में सालों स...
राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आज हाथीखेड़ा में शिविर आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने स्वयं उपस्थित रहकर शिविर में आए राजस्व संबंधी प्रकरणों का निस्तारण करवाया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले प्रकरणों का पूरी गम्भीरता से निराकरण करे और आमजन को राहत प्रदान करें।
शिविर में खाता दुरूस्ती के 124, राजस्व नकल के 583, नामांतरकरण के 135, विभाजन के 3, खातेदारी घोषणा के 4, इजराय के 129, धारा 212 के 12 एवं अन्य 262 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर लक्ष्मण को मिला न्याय
हाथीखेड़ा का शिविर काजीपुरा-बोराज के लक्ष्मण भक्तानी के लिए राहत लेकर आया। भक्तानी ने बोराज में वर्ष 2000 में 790 गज भूमि खरीदी थी। लेकिन तमाम औपचारिकताओं के बावजूद कम्प्यूटरीकृत जमाबंदी में पुराने खातेदार का ही नाम चला आ रहा था। शिविर के दौरान भी सुबह से आवेदन करने के बावजूद लक्ष्मण को राहत नहीं मिल सकी। यह बात जैसे ही जिला कलेक्टर गौरव गोयल को पता लगी उन्होंने तुरन्त संबंधित अधिकारियों को बुलवाया और कम्प्यूटरीकृत जमाबंदी में नाम दुरूस्त करने के निर्देश दिए।गोयल के निर्देशों का तुरन्त असर हुआ और लक्ष्मण को खाता दुरूस्ती के आदेश प्राप्त हो गए।