चेटीचंड, रामनवमी एवं महावीर जयन्ती पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर।8 अप्रेल को चेटीचंड, 15 अप्रेल को रामनवमी तथा 19 अप्रेल को महावीर जयन्ती के अवसर पर अजमेर शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने...
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषि मलिक ने बताया कि सदर कोतवाली, दरगाह, गंज, क्रिश्यनगंज एवं सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लिए अजमेर तहसीलदार वेदप्रकाश गोयल को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जबकि रामगंज, अलवर गेट, क्लाॅक टावर एवं आदर्श नगर थाना क्षेत्र के लिए एडीए के तहसीलदार भीम सिंह लखावत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। रिजर्व मजिस्ट्रेट के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के निर्देशानुसार उप निदेशक कृषि विस्तार वी.के शर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय दीपक जौहरी को लगाया है।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं अजमेर जिले के लिए कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन प्रभारी होंगे। उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर हीरालाल मीना तीनों पर्वों पर निकलने वाले जूलूसों एवं सम्पूर्ण कार्यक्रमों के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट गणों से समन्वय स्थापित कर निगरानी रखेंगे।