चेटीचंड आज शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से होगा स्वागत
अजमेर। सिंधी समाज के इष्टदेव पूज्य श्री झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड (सिंधियत दिवस) के शुभ अवसर पर आज दोपहर 1 बजे देहलीगेट स्थित झूलेलाल...
यह जानकारी देते हुए चेटीचंड मेला कमेटी के संयोजक प्रभु लौंगानी ने बताया कि पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर द्वारा आयोजित चार दिवसीय चेटीचंड मेले का शुभारंभ गुरूवार शाम 5 बजे समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति, ढोल शहनाई की धुन व छेज के साथ ध्वाजारोहण से हुआ। मेला कमेटी के सहसंयोजक जय किशन पारवानी के अनुसार आज शुक्रवार प्रातः 6.30 बजे भजन, कीर्तन, आरती 10.00 बजे भजन कीर्तन के साथ बहिराना साहिब की जोत प्रज्वलित कर दोपहर 1.00 बजे झूलेलाल का श्रृंगार कर झूलेलाल साहिब की नगर परिक्रमा के साथ सिंधियत व भारतीय संस्कृति की दर्शाती हुई धार्मिक, सांस्कृतिक व समाज में जागृति व प्रेरणा देने वाली लगभग 60 मनमोहक झांकियों की शोभायात्रा गणमान्य व्यक्तियों व साधु संतों द्वारा झंडी दिखाकर रवाना की जायेगी।
जलुस मेनेजमेंट कमेटी के संयोजक हरिश हिंगोरानी ने बताया कि शोभायात्रा झूलेलाल धाम से देहलीगेट, गंज, फव्वारा चौराहा, टेलीफोन एक्सचेंज, आगरा गेट, नयाबाजार, चूड़ी बाजार, जी पी ओ, स्टेशन रोड, पान दरीबा, पड़ाव, संत कंवरराम धर्मशाला, केसरगंज चक्कर, रावण की बगीची, त्रिलोक नगर, आशागंज, गौशाला, राजेन्द्र स्कूल, सिंधु बाडी, सुखाडिया नगर, मलूसर रोड़, नवाब का बेड़ा, डिग्गी चौक, प्लाजा सिनेमा, कंवडसपुरा, क्लाक टावर, गांधी भवन, मदारगेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी, देहलीगेट होते हुए गंज गुरूद्वारे पर समापन होगी।
मेल कमेटी के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने बताया कि पूज्य लाल साहिब की प्रज्वलित ज्योति की आरती कर झूलेलाल धाम परिसर स्थित बालम्भो साहब (कुंआ) पर परवान की जायेगी। पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी दौलत राम पमनानी, हेमनदास छबनानी, घनश्याम लोंगानी, संतोष कुमार भावनानी, शंकर दास बदलानी, एडवोकेट पदम कुमार लखानी ने बताया कि शोभायात्रा के स्वागत के लिए मार्ग के सभी बाजारों की बहुत सुंदर सजावट व रोशनी की गयी है। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत होगा, मिठाई, फल, मिल्क रोज, सुखो सेसा आदि प्रसाद के रूप में वितरित किये जायेंगे।