जिला प्रशासन पुलिस अधिकारीयों ने उर्स की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अजमेर। ख्वाजा साहब के 804वें उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन पुलिस अफसरों ने दरगाह क्षेत्र का दौरा किया। ...
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। मेला अधिकारी एडीएम राधेश्याम मीणा, सीओ दरगाह दिलीप सैनी, सीआई दरगाह मानवेंद्र सिंह, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, दारोगा मोबीन खान, डिस्कॉम के एक्सईएन मुकेश ठाकुर, पीएचईडी के अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी आदि शामिल थे।
दल के साथ शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, काजी मुनव्वर अली, पूर्व पार्षद मुख्तार अहमद नवाब, अंदरकोट पंचायत के सदर मंसूर खान आदि शामिल थे। अफसरों ने लंगर खाना गली, झालरा ऊपर,अंदरकोट में नई सड़क तक व्यवस्थाओं को देखा।