मकर संक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी के लिए चाईनीज मांझा पर बैन
यह मांझा बिजली के तारों से स्पर्श हो जाने पर पतंग उड़ाने वाले को करंट दे सकता है। इसके अलावा धातु के कण इस मांझे को धारदार बना देते है। इस कारण राहगीरों, दुपहिया वाहन चालकों, पक्षियों तथा बिजली विभाग को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दो पहिया वाहन चालकों तथा पक्षियों की दुर्घटना होने की संभावना रहती है।
लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा, पशु पक्षियों की जान बचाने तथा विद्युत प्ररवाह बाधा रहित बनाए रखने के लिए धातु निर्मित चाईनिज मांझे की थोक व खुदरा बिक्री तथा उपयोग सम्पूर्ण जिले में प्रतिबंधित किया गया है। इसी प्रकार पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए प्रातः 6 से 8 बजे तक तथा सायं 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।