39 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के 39 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 17 जिलों में नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए ...

जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के 39 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 17 जिलों में नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। तबादला आदेशों के अनुसार जयपुर कमिश्नरेट में कुंवर राष्ट्रदीप और यातायात में हैदर अली जैदी को पुलिस उपायुक्त लगाया गया है। साथ ही जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में यातायात और पश्चिम में क्रमश: विकास शर्मा और राठौड विनीत कुमार को लगाया गया है।

किसको लगाया कहाँ पर :

  1. अजीत सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक, जयपुर
  2. पंकज कुमार सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा, जयपुर
  3. गुरुचरण राय को उपमहानिरिक्षक पुलिस सुरक्षा, जयपुर
  4. आनन्द वर्धन शुक्ला को उपमहानिरिक्षक पुलिस आरपीए, जयपुर
  5. एचजी राघवेन्द्र सुहासा को पुलिस अधीक्षक , नागौर
  6. डॉ. नितिन दीप बललगन को पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण जयपुर
  7. हिंगलाज दान को पुलिस अधीक्षक सी .आई .डी  एस बी जयपुर
  8. दीपक कुमार को पुलिस अधीक्षक टोंक
  9. भारत लाल मीणा को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर
  10. यु एल छानवाल को उपमहानिरीक्षक पुलिस जेल उदयपुर
  11. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू
  12. दिलीप कुमार को कमांडेंट 1 बटालियन आरएसी जोधपुर
  13. लक्षमा गॉड को पुलिस अधीक्षक सीआईडी  सीबी जयपुर
  14. ड्र. विष्णु कांत को पुलिस अधीक्षक एटीएस जयपुर
  15. ओम प्रकाश दायमा को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी  मुख्यालय जयपुर
  16. राजेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कोटा
  17. जयनारायण को उपमहानिरीक्षक पुलिस जेल जोधपुर
  18. सतनयन्द्र सिंह को पुलिस अधीक्षक बारां
  19. हैदर अली जैदी  को पुलिस उपयुक्त यातायात कार्यालय पुलिस आयुक्तालय जयपुर
  20. हेमंत कुमार शर्मा को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा
  21. अनिल कुमार टांक को पुलिस अधीक्षक सीकर
  22. श्री मती ममता राहुल को कमांडेंट पिटीएस झालावाड़
  23. डॉ. रवि को पुलिस अधीक्षक पाली
  24. सतेन्द्र कुमार को पुलिस अधीक्षक जालोर
  25. श्रीमती प्रीति चन्द्रा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण जयपुर
  26. हरेन्द्र कुमार माहवार को पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण जोधपुर
  27. ड्र. विकास पाठक को पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस पुलिस मुख्यालय जयपुर
  28. समीर कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक सिरोही
  29. राजेश सिंह को पुलिस अधीक्षक धौलपुर
  30. जगदीश चन्द्र शर्मा को पुलिस अधीक्षक एसएसबी सुरक्षा जयपुर
  31. राजेंद्र प्रशाद गोयल को पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा
  32. कालूराम रावत को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़
  33. पंकज कुमार चौधरी को कमांडेंट 11वीं बटालियन आरएसी ( आई आर ) नई दिल्ली
  34. कुँवर राष्ट्र दीप को उपायुक्त पुलिस (पूर्व ) पुलिस आयुक्तालय जयपुर
  35. मनीष अग्रवाल को उपायुक्त पुलिस मुख्यालय जयपुर
  36. विकास शर्मा को पुलिस उपायुक्त यातायात कार्यालय पुलिस आयुक्तालय जोधपुर   
  37. ड्र. राजीव पचार को पुलिस अधीक्षक जैसलमेर
  38.  देशमुख पेरिस अनिल को पुलिस अधीक्षक बाड़मेर  
  39. राठोड़ विनीत कुमार को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर शहर जोधपुर

 

 सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6425247924162862271
item