चिकित्सा मंत्री के आश्वासन पर एसएमएस अस्पताल में काम पर लौटे वार्ड बॉयज
गौरतलब है कि कल वार्ड बॉयज नर्सेज नेता से भिड़त होने के बाद हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन शाम को एसएमएस में चिकित्सा संघ के नेताओं की समझाइश पर काम आ गए थे। इसी के चलते वार्ड बॉयज ने आज सुबह भी काम नहीं किया।
इसके बाद उनकी भर्ती प्रकरण सहित दूसरी मांगों पर चिकित्सा मंत्री ने जल्द कार्रवाई का सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके बाद वार्ड बॉयज काम पर लौटें आए।