पंवार ने परीक्षा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के पंवार ने आज अपरान्ह अजमेर के तीन परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां आ...
आयोग के अध्यक्ष डाॅ. पंवार आज अपरान्ह लगभग तीन बजे अचानक आर्यन काॅलेज, आर्य भट्ट काॅलेज, ए.आई.टी का निरीक्षण किया जहां आॅनलाईन परीक्षा चल रही थी। उन्होंने यहां नियोजित केन्द्र अधीक्षक से बातचीत भी की। डाॅ. पंवार के साथ आयोग के आई.टी. प्रभारी अखलेश मित्तल भी थे।