मंत्री भदेल ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने शनिवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। नगर...

अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने शनिवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

नगर निगम के वार्ड संख्या 44 में शिव चौक से बैरवा बस्ती जाने वाले रास्ते को आनासागर एस्केप चैनल पर बनी पुलिया नम्बर एक एवं कच्छावा गुवाड़ी के पीछे एस्केप चैनल पर बनी पुलिया नम्बर 2 के नवनिर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। रामगंज में बिखरे बालाजी के पास के नाले तथा गोविंद नगर वाले नाले के अन्दर से गुजरने वाली पेयजल की पाइपलाइनों को हटाकर सुरक्षित जगह लगाने के कार्य का शिलान्यास किया। इससे क्षेत्र की साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल वितरण में सहयोग मिलेगा।

रामगंज की पत्थर वाली गली में 15 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का शुभारंभ किया। कच्छावाह गुवाड़ी में नए खोदे गए हैण्डपम्प का उद्घाटन किया। क्षेत्र के 49 श्रमिकों को श्रमिक कार्डों का वितरण भी किया गया।

भदेल ने क्षेत्र के लिए नए विकास कार्यों की घोषणा भी की। कंचन नगरी, कच्छावाह गुवाड़ी, चिरमोली का बाड़ा एवं दयाल बीड़ी फैक्ट्री के क्षेत्र में 13 लाख की लागत से नयी पानी की लाइने बिछाई जाएगी। इसी प्रकार शिव चौक से भरोसा अगरबत्ती की गली, विनय नगर एवं दादाबाड़ी तक 50 लाख की लागत से सड़क बनायी जाएगी।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता राजेंद्र कुड़ी एवं सीमा गोस्वामी, तान सिंह शेखावत और हेमंत सांखला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4829226927209067533
item