तेल चोर गिरोह ने किया वारदात को अंजाम देने का प्रयास

कोटा । बूंदी जिले के देई कस्बे के बूंदी रोड स्थित इंडियन आॅयल के किसान फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर शुक्रवार रात को अज्ञात चोरो ने पम्प ...

कोटा । बूंदी जिले के देई कस्बे के बूंदी रोड स्थित इंडियन आॅयल के किसान फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर शुक्रवार रात को अज्ञात चोरो ने पम्प के डीजल टेंक का ताला तोडकर तेल चोरी का प्रयास किया। लेकिन चोकीदार के जाग होने से चोर अपने काम को अंजाम नही दे पाये।

घटना के बाद गस्त कर रही पुलिस भी मोके पर पहुची ओर स्थिति का जायजा लिया। पम्प मालिक केलाश जैन ने बताया कि रात्रि के करीब साढे बारह बजे के आसपास दो चोर आए ओर डीजल टेंक के ताले को लोहे के सरिये से तोडकर चोरी करने का प्रयास कर रहे थें। उसी समय पम्प का चोकीदार जाग गया। जिसे देखकर चोर रफूचकर हो गये।

बाद मे पुलिस को सूचित किया जिस पर मोके पर गस्त कर रही पुलिस ने मोका देखा। जैन ने बताया कि जानकारी के अनुसार इन दिनो बूंदी जिले मे तेल चोर गिरोह सक्रिय है। जो टेंकरो से तेल को पाईपो द्वारा अपने साथ लाये चैपहिया वाहन मे भरकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। इसके लिए चोर अपने साथ वाहन मे एकपूरा सिस्टम रखते है।जिससे तेल को टेंकर से निकाला जा सके।

बांसी मे हो चुकी है वारदात

चोर गिरोह ने इससे पूर्व देई थाना क्षेत्र के बांसी गांव मे 25 जनवरी की रात को वारदात को अंजाम दिया था। चोर गरीब नवाज पेट्रोल पम्प से रात्रि को मोटर की सहायता से पाईप द्वारा ग्यारह सो से बारह सो लीटर पेट्रोल चोरी कर ले गये थे। पेट्रोल पम्प मालिक सलीम मोहम्मद ने बताया कि इसकी रिपोर्ट देई थाने मे दर्ज करवाई गई थी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2622152808884337040

Watch in Video

Comments

item