रात्री चोपाल में जिला कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कोटा ।  ( बूंदी ) ग्रामीणजनों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए शुक्रवार को नैनवां उपखण्ड के गुढासदावर्तियां पंचायत  में जिला...

कोटा । ( बूंदी ) ग्रामीणजनों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए शुक्रवार को नैनवां उपखण्ड के गुढासदावर्तियां पंचायत  में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों की किसान सेवा केन्द्र का निर्माण शुरू करने में आ रही अतिक्रमण की समस्या का जिला कलक्टर ने मौके पर ही समाधान कर राहत दी। उन्होंने संबंधित थानाधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिए कि किसान सेवा केन्द्र पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए आवश्यक जाब्ता मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही रास्ते के एक प्रकरण में तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। 

संयुक्त टीम गठित कर रिपोर्ट देने के निर्देश 

गुढासदावर्तियां के ग्रामीणों जिला कलक्टर को केसीसी एवं पट्टे नहीं बनाने की समस्या बताई। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व एवं वन विभाग की टीम बनाकर सर्वे रिपोर्ट भिजवाई जावे, ताकि ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। 
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुडवाने, अतिक्रमण हटाने संबंधी समस्याएं रखी। चौपाल के दौरान 50 से अधिक समस्यांए प्राप्त हुई। इस दौरान सरपंच खुशबू चौपदार, उपसरपंच अनिता जांगिड़, उपखण्ड अधिकारी शेफाली कुशवाह, तहसीलदार गजराज सिंह, जिला रसद अधिकारी टी.आर.भाटी सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

सुवालाल को मिली विकलांग पेंशन की सौगात 

गुढासदावर्तियां में आयोजित जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल सुवालाल के लिए वरदान साबित हुई। चौपाल के दौरान सुवालाल मीणा ने जिला कलक्टर को अपनी पीडा बताई। जिला कलक्टर ने मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियो  को सुवालाल को मानसिक रूग्ण पेंशन मंजूर करने के  निर्देश दिए। इस पर संबंधित विभागीय अधिकारियों ने पेंशन की सभी आवश्यक कार्यवाही मौके पर पूरी कर सुवालाल को राहत प्रदान कर दी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7281643742972098495
item