सोनिया गांधी की ओर से दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाई
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/04/chadar-of-sonia-gandhi-presented-at-ajmer-dargah.html
अजमेर। कांग्रेस पार्टी के छह बड़े के द्वारा नेताओं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से गुरुवार को
विश्व-विख्यात ख्वाजा साहब की अजमेर स्थित दरगाह शरीफ पर चादर पेश की गई। शहर कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष महेन्द्रसिंह रलावता के अनुसार सोनिया की चादर पेश करने के दौरान
प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के सचिव
ईरशाद बेग व सांसद अश्क अली टांक सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद व प्रदेशाध्यक्ष हाजी निजाम कुरैशी सोनिया की चादर लेकर बुधवार को अजमेर पहुंचे। गुरुवार शाम सोनिया की चादर मजार शरीफ पर पेश की गई। खादिम सैयद गनी गुरदेजी व अंजुमन सचिव सैयद वाहिद हुसैन चिश्ती ने सभी कांग्रेसी नेताओं को दरगाह शरीफ की जियारत करवाई व दस्ताबंदी कर तबर्रुख भेंट किया।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा लिखा गया सन्देश भी पढ़कर सुनाया, जिसमे ख्वाजा साहब से देश में अमन-चेन और शांति की दुआ की गई।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद व प्रदेशाध्यक्ष हाजी निजाम कुरैशी सोनिया की चादर लेकर बुधवार को अजमेर पहुंचे। गुरुवार शाम सोनिया की चादर मजार शरीफ पर पेश की गई। खादिम सैयद गनी गुरदेजी व अंजुमन सचिव सैयद वाहिद हुसैन चिश्ती ने सभी कांग्रेसी नेताओं को दरगाह शरीफ की जियारत करवाई व दस्ताबंदी कर तबर्रुख भेंट किया।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा लिखा गया सन्देश भी पढ़कर सुनाया, जिसमे ख्वाजा साहब से देश में अमन-चेन और शांति की दुआ की गई।