अर्थव्यवस्था में मंदी के बीच वैश्विक बाजार के मिले-जुले संकेत

Dow Jones, Global Economy, अर्थव्यवस्था, मंदी, वैश्विक बाजार, डाओ जोंस, slowdown in global economy
मुंबई। वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के दौर के बीच वैश्विक बाजार से भी मिले-जुले संकेत दिखाई दे रहे हैं। साथ ही क्रूड ऑयल में भी 8 फीसदी की बढ़त के चलते भी बाजारों में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। खबरों के मुताबिक एक ओर जहां इस दौरान डाओ जोंस को 180 अंक की मजबूती के साथ देखा गया, वहीं यूरोपीय मार्केट 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि कच्चे तेल में मजबूती के कारण यह रिकवरी देखने को मिल रही है। साथ ही अमेरिका में क्रूड के भंडार को पिछले हफ्ते के दौरान 70 लाख बैरल बढ़ोतरी के साथ देखा गया है, जबकि विश्लेषकों का यह भी कहना है कि यह टेक्निकल उछाल है।

गौरतलब है कि जनवरी आईएसएम नॉन मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स 53 के स्तर पर देखने को मिला, जबकि डॉलर को अन्य मुद्राओं के मुकाबले 1.65 फीसदी कमजोर होते हुए भी देखा गया है। इस दौरान ही यह भी देखने को मिला कि अमेरिका में जनवरी माह के दौरान करीब 2.05 लाख नौकरियां भी बढ़ीं हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस को 183.12 अंकों के उछाल के साथ 16,336 पर देखा गया है। वहीं नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स को 12.71 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 4,504 पर बंद होते देखा गया। साथ ही एसएंडपी 500 इंडेक्स में 9.50 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 1,912 पर बंद हुआ है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 5206811678290014574
item