ठाणे में 300 सिलेंडर फटे, बड़ा हादसा टला

ठाणे। महाराष्ट्र में मुंबई से सटे ठाणे के भटिची गांव के नजदीक गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से उसमें रखे 300 गैस सि...

ठाणे। महाराष्ट्र में मुंबई से सटे ठाणे के भटिची गांव के नजदीक गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से उसमें रखे 300 गैस सिलेंडर फट गये, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मुरबाद-म्हासा रोड पर कल देर रात उस वक्त हुई, जब ट्रक चालक को ट्रक के इंजन से आग और धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को रोककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग पूरे ट्रक में फैल गई और उसमें रखे 300 सिलेंडर फट गये।

सूचना मिलने के बाद पुलिस उप अधीक्षक नागेश व्हाटकर और पुलिस निरीक्षक मुरबाद अशोक आमले दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, यह घटना गांव से दूर एक खाली जगह हुई, जिसके कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अग्निशमनकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 4349148911292979050
item