804 वें उर्स के प्रबन्ध व प्रशासनिक व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में ख्वाजा गरीब नवाज़ के 804वें उर्स मेले की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सोमवा...

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में ख्वाजा गरीब नवाज़ के 804वें उर्स मेले की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कायड़ विश्राम स्थली में ही जायरीनों के लिए सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश समस्त विभागों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियिों को प्रदान किए। कायड़ विश्राम स्थली के पास पड़ी खाली जगह को साफ किया जाएगा जिसे भी जायरीनों को ठहराने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

किशोर कुमार ने कहा कि देश के साथ ही विदेशों से भी जायरीनों की बढ़ी संख्या उर्स के दौरान आती है। इनको माकूल सुविधाएं उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन के साथ-साथ सामािजक संस्थाओं का भी दायित्व है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी समस्त विभाग और संस्थाएं आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे। दरगाह के प्रवेश द्वार तथा निकास द्वार पर क्लोज सर्किट टीवी कैमरे से आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाएगी। महिलाओं की जांच के लिए महिला आरक्षी दल को विशेष रूप से तैनात किया जाएगा। जायरीनों के जत्थों की सुरक्षा के लिए वर्दीधारी तथा सादा वेश में पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि विश्राम स्थली पर लागत मूल्य पर भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने के लिए रसद विभाग द्वारा स्टाॅल लगाया जाएगा। गैस काउंटर पर जायरीन निर्धारित शुल्क अदा करके स्वयं भोजन भी पका सकेंगे।

उन्होंने कहा कि उर्स मेले के दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा विभिन्न मार्गों पर पर्याप्त बसों का संचालन किया जाएगा। कायड़ विश्राम स्थली से रोडवेज बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा मेला क्षेत्रा तक जायरीनों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सिटी बसे, टैम्पों और टेक्सियां संचालित की जाएगी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त रेलगाडि़यों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जाएगी। जायरीनों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी को विश्राम सथली, बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा दल के साथ अस्थायी डिस्पेंशरी स्थापित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को उर्स मेले के दौरान बेसहारा पशुओं की धरपकड़ करने, अस्थायी अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। जायरीनों के लिए क्लाॅक रूम की व्यवस्था की जाएगी। उर्स मेले के दौरान आने वाले अन्य त्यौहारों एवं उत्सवों को धूम-धाम से मनाने के लिए शान्ति समिति के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा।

सहायक नाजिम दरगाह डाॅ. आदिल ने 804 वें उर्स के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर में आगामी 4 या 5 अप्रेल को बुलन्द दरवाजे पर ध्वजारोहण के साथ उर्स की अनौपचारिक शुरूआत होगी। चांद दिखाई देने पर 7 या 8 अप्रैल से उर्स प्रारंभ होगा। उर्स के दौरान दरगाह कमेटी की ओर से अकीदतमंदो की सुविधा हेतु प्रशासन के सहयोग से विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी नरेन्द्र, अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि तथा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5642984626697886182

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item