सरकार के तीन साल : सुराज प्रदर्शनी चलेगी 19 तक
अजमेर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिले की उपलब्धियों पर आधारित ...
अजमेर के आजाद पार्क में आयोजित इस प्रदर्शनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सहित क्षेत्रीय परिवहन विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग सहित खादी मेला की विभिन्न स्टाॅले लगी हुई है। प्रदर्शनी आगामी 19 जनवरी तक प्रातः 11 बजे से आम जन के लिए खुली रहेगी।
राज्य के स्वयं सहायता समूहों द्वारा घर में निर्मित उत्पादों की स्टाॅलें लगी हुई है। इन स्टाॅलों पर कम कीमत में कपड़ा, रेडीमेड वस्त्रा, सजावटी सामग्री, हैण्डिक्राफ्ट आईटम, जूते-चप्पल, लाख की चुड़ी, पर्स, ज्वेलरी, पापड़, मंगोड़ी, आचार जैसी अनगिनत वस्तुएं उपलब्ध है।
इसी प्रकार सहकारिता विभाग की स्टाॅलों पर दैनिक गृह उपयोग की सामग्री, गजक, तिलपट्टी एवं अन्य सामग्री बाजार दरों से कम कीमत पर बेची गई। खादी एवं ग्रामोद्योग से संबधित स्टाॅलों पर खादी, ऊन एवं सूत से निर्मित वस्तुओं की ढेर सारी वैरायटी है।
शुक्रवार कोे आई.टी.आई, राजकीय संस्कृत विद्यालय गंज सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी को देखा। वहीं आम जन ने भी प्रदर्शनी अवलोकन मेें अपनी रूचि दिखाई।