पर्यावरण बचाने लिए बीस मार्च को जयपुर में जुटेंगे चम्बल के डकैत
प्रकृति एवं संस्कृति सरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में जुटे श्री कल्पतरु संस्थान ने एक अनूठी पहल का आगाज़ करते हुए अन्याय के ख़िलाफ़ बन्दूक उठाकर चम्बल के बीहड़ों में लम्बे समय तक राज़ करनें वाले पूर्व बागियों को जयपुर में आमंत्रित कर दस्यु जीवन पर आधारित पर्यावरण को समर्पित पूर्व दस्युओं का महाकुम्भ ''पहले बसाया बीहड़ - अब बचाएंगे बीहड़'' कार्यक्रम करना तय किया गया है।
जयपुर में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम बीस मार्च को दोपहर 2 बजे इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान ऑडिटोरियम में रखा गया है। कार्यक्रम संयोजक विष्णु लाम्बा और सहयोगी जावेद कागजी नें बताया कि दुनिया के इतिहास की प्रथम अनूठी घटना है, जिसमें पूर्व 'डाकुओं को वाल्मीकि' बनाने की कोशिश की जा रही है।
समारोह के माध्यम से प्रयास किया जाएगा कि सभी जिम्मेदार लोगों, संस्थाओं और केंद्र सहित चम्बल से सटे विभिन्न राज्यों की सरकारों से वार्ता कर सभी समर्पित दस्युओं को प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत मिशन' व 'आदर्श ग्राम योजना' से जोड़ते हुए अपना अस्तित्व खोते जा रहे वीरान बीहड़ों को फिर से हराभरा कर पर्यावरण के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर सकें।