जिला परिषद की स्थाई समितियों की हुई बैठक

बूंदी । जिला परिषद की स्थाई समितियों की बैठक सोमवार को अटल सेवा केन्द्र में जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ...

बूंदी । जिला परिषद की स्थाई समितियों की बैठक सोमवार को अटल सेवा केन्द्र में जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समितियों की अध्यक्षता करने वाले जनप्रतिनिधिगण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन  तोमर, विकास अधिकारी तथा पंचायतीराज से जुडे विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 
बैठक में जिला प्रमुख ने विभागीय कार्यों, उपलब्धियों एवं लक्ष्यों की प्राप्तियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में पंचायतीराज संस्थाओं की आय बढ़ाने, वित्तीय अनियमितताओं के आक्षेपों के निस्तारण, प्रार िभक शिक्षा की स्थिति में गुणवत्तापूर्ण सुधार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों की स्थिति में सुधार के लिए औचक निरीक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारियों द्वारा पालना रिपोर्ट समय पर दी जानी चाहिए तथा आमजन से जुडे मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए।

बैठक में जिला परिषद सदस्य मुरली प्रसाद मीणा, नूपुर मालव, महेश दाधीच, रामावतार शर्मा, उपनिदेशक (कृषि) सुनील कुमार चौधरी, सहायक निदेशक समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  सविता कृष्णियां, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक  शोभा पाठक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश जैन, विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6603058405872105301
item