जिला कलक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

बूंदी । जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक सोमवार को यहां जिला कलक्टे्रट सभागार में जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में आयोजित ...

बूंदी । जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक सोमवार को यहां जिला कलक्टे्रट सभागार में जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के लक्ष्य तय समय में प्राप्त किए जावे। इसके लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में समाधान कर आमजन को त्वरित राहत प्रदान की जावे।

उन्होंने निर्देश दिए कि माईनिंग लीज धारकों द्वारा खसरा नम्बर के अनुरूप ही खनन किया जावे। अवैध खनन किसी भी स्थिति में नहीं हो इसके लिए माकूल इंतजाम किए जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही की जावे।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि रोडा एक्ट के तहत लक्ष्यों के अनुरूप निर्धारित समय से पूर्व अधिक से अधिक राजस्व वसूली अर्जित की जाए। इसके अलावा वांछित आवश्यक सूचनाएं शीघ्र अद्यतन कर भिजवाना सुनिश्चि किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज नामांतकरण खुलवाने के जिन प्रकरणों पर न्यायालय का स्टे हो, उनके स्टे की प्रमाणित प्रति एवं संतोषजनक जवाब का विवरण अंकित किया जावे।

उन्होंने निर्देश दिए कि विधायक कोष से सभी विद्यालयों में कम्प्यूटर लेब खुलवाने के प्रयास किए जावे। बैठक में भामाशाह, स्वच्छ भारत मिशन, एन.आर.एल.एम.पी., लोकायुक्त, सचिवालय, संभागीय आयुक्त व विभिन्न आयोग व जनप्रतिनिधियों आदि से प्राप्त पत्रों की समीक्षा कर समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।    

शतप्रतिशत हो मतदाता सूची में पंजीकरण 

बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में संचालित युवा मतदाता पंजीयन महोत्सव अभियान के तहत सभी युवा एवं पात्र मतदतााओं का शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जावे। कोई भी युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे। आंगनबाडी कार्यकर्ता, बीएलओ एवं स्कूल स्टॉफ शिविर लगाकर डोर टू डोर सर्वे कर युवा मतदाताओं को जोडे।  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.सी.पवन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) ममता तिवाड़ी, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 132293737845881395
item