जैसलमेर के सीमावर्ती इलाके में मोर्टार फटने से दो जवानों की मौत पांच अन्य घायल
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/01/two-soldier-killed-five-others-injured-in-a-mortar-exploded-in-jaisalmer.html
जैसलमेर। राजस्थान के सीमावर्ती इलाके जैसलमेर लगती पाकिस्तान की सरहद के नजदीक बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेन्ज में आज फायरिंग अभ्यास के दौरान मोर्टार फटने से बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।
बीएसएफ के राजस्थान सीमान्त महानिरीक्षक बी.आर.मेघवाल ने बताया कि फायरिंग रेंज में जवानों द्वारा मोर्टार फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा था कि अपराह्न एक बजे अचानक मोर्टार फटने से दो जवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्हें वायुसेना के हेलीकॉप्टर से जैसलमेर एवं जोधपुर सेना के अस्पताल ले जाया गया है। बीएसएफ ने घटना की जांच के आदेश दिये है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक जवान बीएसएफ की 161 वीं वाहिनी के थे।
गौरतलब हैं कि आगामी दो से सात फरवरी तक फील्ड फायरिंग रेन्ज में आयोजित ऑल इंडिया बी.एस.एफ वेपन फायरिंग शूटिंग प्रतियोगिता के तहत जवान अभ्यास कर रहे है।
बीएसएफ के राजस्थान सीमान्त महानिरीक्षक बी.आर.मेघवाल ने बताया कि फायरिंग रेंज में जवानों द्वारा मोर्टार फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा था कि अपराह्न एक बजे अचानक मोर्टार फटने से दो जवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्हें वायुसेना के हेलीकॉप्टर से जैसलमेर एवं जोधपुर सेना के अस्पताल ले जाया गया है। बीएसएफ ने घटना की जांच के आदेश दिये है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक जवान बीएसएफ की 161 वीं वाहिनी के थे।
गौरतलब हैं कि आगामी दो से सात फरवरी तक फील्ड फायरिंग रेन्ज में आयोजित ऑल इंडिया बी.एस.एफ वेपन फायरिंग शूटिंग प्रतियोगिता के तहत जवान अभ्यास कर रहे है।