उमंग द्वारा ग्रामीण स्कूल में 50 स्वेटर वितरित

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय कटसुरा जिला अजमेर के 50 जरूरतमंद विद्यार्थियो को स्वेटर वितरित किये गए।  

क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया की क्लब के राजेश बोहरा एवम् मोहन गुप्ता के सहयोग से विद्यालय के बच्चों को स्वेटर दिए गए।  

इस अवसर पर महेंद्र जैन मित्तल ,राजेन्द्र गांधी,रितेश गर्ग, मनीष बंसल ,शिक्षक दिनेश चंद विजयवर्गीय सहित अन्य उपस्तिथ थे। शाला प्रधानाचार्य सुराजकरण यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5635859396049098090
item