विमान से दिल्ली जाकर एम्स में स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं आसाराम

Asaram, Supreme Court, AIIMS, All India Institute Of Medical Science
नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयंभू संत आसाराम को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक चिकित्सकीय समिति से स्वास्थ्य जांच के लिए जोधपुर जेल से नई दिल्ली की हवाई यात्रा करने की सोमवार को इजाजत दे दी। सर्वोच्च न्यायालय ने इससे पहले 11 अगस्त को एक चिकित्सकीय समिति द्वारा आसाराम के स्वास्थ्य की जांच का आदेश दिया था।

सोमवार को न्यायमूर्ति ए के सीकरी तथा न्यायमूर्ति एन वी रमण की सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने आसाराम को विमान से दिल्ली आने की मंजूरी दी। पीठ से कहा गया कि जोधपुर के चिकित्सकों ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है और सड़क मार्ग से यात्रा करना उनके लिए परेशानी भरा होगा। इससे पहले, 17 अगस्त को न्यायालय ने आसाराम से जोधपुर जाने वाले चिकित्सकीय दल के यात्रा खर्च के लिए एक लाख रुपये जमा कराने को कहा था। 


हालांकि पीठ ने सोमवार को अपने 17 अगस्त के आदेश को संशोधित किया। एम्स ने कहा कि आसाराम के स्वास्थ्य की जांच के लिए चिकित्सकों के एक दल को वहां भेजना उनके लिए संभव नहीं है, क्योंकि वहां उनके पास जांच की सुविधा नहीं है। 


आसाराम ने केरल जाकर पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा कराने के लिए अंतरिम जमानत की मंजूरी की मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। इसके बाद 11 अगस्त को उनकी जांच का आदेश आया था। इस बाबत उनकी याचिका को राजस्थान उच्च न्यायालय नौ अगस्त को खारिज कर चुका था।



Keywords : Asaram, Supreme Court, AIIMS, All India Institute Of Medical Science

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 7512312539082340555
item