बनना कैटरीना जैसी सफल अभिनेत्री : मंदना करीमी

Mandana Karimi, Katrina Kaif, Mandana Karimi and Katrina Kaif, बॉलीवुड, अभिनेत्री मंदना करीमी, क्या कूल हैं हम 3, कैटरीना कैफ
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मंदना करीमी, जो कि 'बिग बॉस सीजन 9' में नजर आ चुकी है और जिसमें वह रनर अप रही थी। इसके अतिरिक्त हाल ही में मंदना की फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' भी प्रदर्शित हुई है। मंदना करीमी, बॉलीवुड अभिनत्री कैटरीना कैफ की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और वह कैटरीना को अपना रोल मॉडल मानती हैं।

मंदना ने कहा, 'कैटरीना बेहद मेहनती अभिनेत्री हैं। आज वह जो कुछ भी हैं अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हैं। मैं कैटरीना जैसी एक सफल अभिनेत्री बनना चाहती हूं। फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' में मंदना के बेहतरीन अभिनय की काफी चर्चा हो रही है।

फिल्म 'राय' से मंदना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसके बाद 'भाग जॉनी भाग' में वह लीड रोल में नजर आईं। फिल्म 'मैं और 'चार्ल्स' में भी मंदना नजर आई थीं। अब मंदना की दिली इच्छा है कि वह कैटरीना की राह पर चलकर उनके समान की बॉलीवुड की एक सफल एक्ट्रेस बन पाने में कामयाब हो सके।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 8543320352387527552
item