अगले सप्ताह जारी होगा जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' का टीजर
गौरतलब है कि इससे पहले जॉन ने फिल्म का पहला टीजर पोस्टर जारी किया था। जॉन ने यह पोस्टर ट्विटर पर साझा किया था जिसमें एक हाथ में बंदूक थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 'पहला टीजर पोस्टर!! रॉकी हैंडसम, एक्शन, इमोशन।'
पिछले महीने जॉन ने इस फिल्म का पहला लुक जारी करते हुए कहा था, 'आपके लिए पहला लुक लाया हूं। जल्द ही आ रहा है। रॉकी हैंडसम। इसमें जॉन हाथ में बंदूक लिए मुस्कुराते नजर आ रहे थे।
'रॉकी हैंडसम' में जॉन के अलावा श्रुति हासन और नतालिया कौर भी काम कर रही है। जॉन के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता भी जॉन ही हैं।
यह फिल्म पांच फरवरी को रिलीज होगी। 'रॉकी हैंडसम' के डायरेक्टर निशिकांत कामत ने जॉन को लेकर इससे पहले 2011 में 'फोर्स' बनाई थी।