"एक शाम हेमूं कालाणी के नाम" कार्यक्रम 20 को
अजमेर। सिंधी सेवा समिति, वैशाली नगर अजमेर एंव श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से एंव होतचंद मोरियानी के संयुक्त तत्वाधान में अमर शहीद ह...
महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस अवसर पर होतचंद मोरियानी एंव मशहूर गायक कालाकारों एंव बाल कालाकारों व्दारा देश भक्ति गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा एंव उसके बाद हेमूं कालाणी के चित्र के समक्ष श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए व्दीप जलाये जायेगें । युवाओं को प्रेरणा देनें के लिये जीवन परिचय पर प्रकाश डाला जायेगा । उल्लेखनीय है कि आजादी के आंदोलन में सिंध के सपूत शहीद हेमूं कालाणी को 21 जनवरी 1943 में अंग्रेजों द्वारा वीर सपूत को फांसी पर चढा दिया गया था।