शिक्षक विद्यार्थियों के अन्दर छुपी प्रतिभा को बाहर निकाले : रामशंकर

अजमेर।  केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री प्रो. रामशंकर ने गुरूवार को स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य कपिल कोछड़ से विद्यालय के ...

अजमेर।  केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री प्रो. रामशंकर ने गुरूवार को स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य कपिल कोछड़ से विद्यालय के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक को विद्यार्थियों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना चाहिए। शिक्षक द्वारा वर्ष पर्यन्त विद्यार्थी का सूक्ष्मता के साथ आंकलन करते रहना चाहिए जिससे विद्यार्थी की प्रतिभा में निखार आ सके। समय समय पर विविध माध्यमों से विद्यार्थी का उत्साहवर्द्धन करते रहने से उसका सर्वागीण विकास होकर जीवन पथ पर तेजी से आगे बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता, संस्कृति, सामाजिकता, संवेदना तथा मानवता के गुणों को विकसित करने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण शिक्षण संस्थानों द्वारा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कक्षा के असाधारण प्रतिभा वाले विद्यार्थियों पर ज्यादा ध्यान देकर उनकी प्रतिभा का अधिकतम उपयोग करे साथ ही कमजोर विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए योजना बनाकर काम करें।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5236948504803515843
item