टोड़ारायसिंह में भाजपा का बोर्ड बनना तय, मालपुरा में नतीजे रोचक

nagar palika malpura toda, जयपुर, टोंक, टोडारायसिंह नगर पालिका, निकाय चुनाव, मालपुरा
जयपुर। टोंक जिले की टोडारायसिंह नगर पालिका में हुए निकाय चुनाव के आज आए नतीजों के बाद यहां भाजपा का बोर्ड बनना तय नजर आ रहा है। वहीं मालपुरा के चुनावी नतीजे काफी रोचक परिस्थिती बना रहे हैं, जिन्हें देखकर स्थिति के बारे में कुछ भी कहा जाना संभव नहीं है।

मालपुरा में भाजपा के उम्मीदवारों ने 11 वार्डों में जीत दर्ज की है और कांग्रेस के उम्मीदवार 12 वार्डों में सफल हो पाए हैं। वहीं 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतकर आए है, जिनके सहयोग से बोर्ड बनाना भाजपा के लिए आवश्यक हो गया है।

वहीं दूसरी ओर टोडारायसिंह नगर पालिका में चुनावी नतीजों के अनुसार भाजपा 15 वार्डों में जीत दर्ज कर बोर्ड बनाने की दिशा में बढ़ गई है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5441804282078178266
item