जयपुर में महसूस हुए भूकंप के झटके

Earthquake, Earthquake in Jaipur, Jaipur Rajasthan, भूकंप, जयपुर भूकंप के झटके
जयपुर। शहर में आज अलसुबह लोगों की आंख घबराहट में उस वक्त खुली, जब उन्होंने सोते समय भूकंप के झटके महसूस किए। इससे घबराकर अचानक से लोगों की नींद उड़ गई और वे सहमकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात है कि  अभी तक कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके आज सुबह सवा 4 बजे के आसपास महसूस हुए, जिससे शहर में सो रहे लोगों की घबराहट में नींद उड़ी और झटकों से सहमकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.8 बताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि साल भूकंप के झटकों के बीच गुजरे साल 2015 के बाद 2016 में भी अब तक असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि इलाकों में भूकंप के झटके आ चुके हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5243136906778067795
item