'आतंकियों की वजह से सफल हुई हुंकार रैली'
पटना। पटना में हुई भाजपा की हुंकार रैली में धमाके को लेकर की जा रही सियासत और बयानबाजी का दौर अभी तक खत्म होता नहीं दिख रहा है। धमाकों क...
मोदी की हुंकार रैली पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा कि गांधी मैदान आधा ही भरा था। उन्होंने कहा कि मोदी बार-बार झूठ बोल रहे हैं। रैली के लिए सुरक्षा इंतजामों पर बोलते हुए नीतीश ने कहा कि इस रैली के लिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए थे, कहीं, कोई कमी नहीं थी।
रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद बिहार पुलिस की जांच को सराहनीय बताते हुए उन्होंने अधिकारियों की प्रशंसा भी की। नीतीश ने कहा कि जहां तक भटकल से पूछताछ का सवाल है तो पूछताछ का काम जांच एजेंसियों का है, बिहार सरकार का नहीं। नीतीश ने मृतकों को 5 लाख रुपये मुआवजे राशि पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ये मुआवजा बेहद कम है जबकि उनकी रैली में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान पटना में सात बम धमाके हुए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 लोग घायल हो गए। धमाके के बाद बीजेपी और जेडीयू में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया। बीजेपी ने इसे लेकर खुलकर नीतीश पर हमला बोला। बहराइच में हुई रैली में मोदी ने भी इसे लेकर नीतीश को आड़े हाथों लिया था। इस धमाके के बाद नीतीश सरकार की काफी किरकिरी हुई।